Latest News

Wednesday, November 25, 2009

पैसे खाए तो जाएंगे जेल

कल के अखबार में
सीएम सर का शीर्षक छपा
पैसे खाए तो जाएंगे जे



एक होटल के बार में बैठे
पैसे खाने वालों ने पढ़ा

जेल में भेज देंगे तो
चले जाएंगे।
है तो वहां भी है मौज

'सत्यम्' वाले 'राजू' के लिए
जेल में चिकन आ सकता है
तो अपन का कुनबा भी
दारू मीट मंगवा सकता है।

रियल इस्टेट वाला बोला
भाई! देखो अपन तो
पैसे नहीं खाते हैं
जो भी माल है अपना
सीधे माल से बनाते हैं।
सिर्फ और सिर्फ डामर,
कंकरीट और सीमेंट खाते हैं।

Total Pageviews

Recent Post

Statcounter View My Stats